कैसरबाग बस अड्डे पर चालक-परिचालकों का प्रदर्शन, इंचार्ज पर लगाया मारपीट का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः चालक-परिचालकों ने मंगलवार को कैसरबाग बस अड्डे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बस अड्डा परिसर में जमकर नारेबाजी की और सख्त कार्रवाई की मांग की। परिचालकों ने रुपईडीहा बस अड्डे पर परिचालक को इंचार्ज द्वारा पीटे जाने का आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन की वजह से 3 घंटे से अधिक कार्य प्रभावित रहा। 

चालकों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। चालक जावेद ने बताया कि रुपईडीहा में परिचालक अश्वनी कुमार को बस अड्डा इंचार्ज शानू खान द्वारा पीटा गया। उन्होंने बताया कि चालक संजय कुमार गाड़ी लेकर निकल रहा था कि शानू खान सामने आ गए। इतनी सी बात पर उन्हें गुस्सा आ गया और परिचालक को पीट दिया।

जावेद ने बताया कि जब से रुपईडीहा डिपो बना है तबसे अक्सर विवाद होता रहता है। कभी चालक परिचालक से अभद्रता और मारपीट तो कभी टाइमिंग को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। कैसरबाग डिपो की गाड़ियों को रुपईडीहा में एआरएम के द्वारा नहीं लगाने दिया जाता है। कैसरबाग डिपो की गाड़ियों को रुपईडीहा में टारगेट किया जा रहा है। 

ऐसे में नेपाल रुपईडीहा के यात्रियों को सेवा देना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शन में रोडवेज कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी मनीष द्विवेदी, अध्यक्ष आमिर जावेद, अनिल अवस्थी, विरेन्द्र मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, राना प्रताप सिंह, राजीव सिंह, आलोक कुमार और सुरेन्द्र कुमार यादव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : लखनऊ के KGMU से फरार हुआ बंदी, मामले में सिपाहियों पर रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार