खराब मौसम ने बाधित की एयर इंडिया की इंडोनेशिया-दिल्ली की उड़ान, वाराणसी में हुआ हॉल्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण मंगलवार को इंडोनेशिया से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद विमान उसी रात दिल्ली के लिए रवाना हो गया। 

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2146 को मोड़ना पड़ा क्योंकि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई थी, जिससे विमान का उतरना असुरक्षित हो गया था। 

गुप्ता ने कहा, "187 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान सुरक्षित रूप से वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरा।’’ उन्होंने कहा "विलंब के दौरान सभी आवश्यक यात्री सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई और रात में विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।" 

यह भी पढ़ेः Iran-Israel War: इजरायल गए यूपी के 5952 कामगारों को लेकर राज्य सरकार चिंतित, 112 कंपनियों में कर रहे थे काम, बंकरों में रहने को मजबूर

संबंधित समाचार