आजमगढ़ में थानेदार की पिटाई : मां-बहन की गालियां देकर इंस्पेक्टर को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 17 आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

SHO beaten up in Azamgarh: आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक थानेदार की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों से थानेदार की पिटाई कर रहे हैं और मां-बहन की गालियां भी दे रहे हैं। यह घटना 6 जून की है, जब बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस पहुंची थी।

मामले के अनुसार, थानेदार राजीव कुमार सिंह की बड़ी संख्या में राजभर समाज के लोगों ने पिटाई कर दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम, आकाश, सिंकू, विपिन, चंद्रेश, ऋतिक, राकेश, विशाल, मनोज, शर्मिला, शिवमूरत, संगम, मंकू और ऋषभ प्रमुख हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो डंडा और एक बोरी में ईंट के टुकड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं देगी और आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा दबाव

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में दबाव बढ़ गया है और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दबाव है। पुलिस इस मामले में अपनी कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Barabanki : ससुराल में विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश, एक अन्य घटना में पति ने रचाई दूसरी शादी

संबंधित समाचार