Barabanki : ससुराल में विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश, एक अन्य घटना में पति ने रचाई दूसरी शादी

बाराबंकी, अमृत विचार : महिला उत्पीड़न और दहेज के नाम पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं बदस्तूर हैं। एक घटना में विवाहिता को जलाने की कोशिश की गई, वहीं दूसरी में पति ने दूसरी शादी कर पत्नी को त्याग दिया।
जानकारी के अनुसार टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अजईमऊ के रहने वाले कामता प्रसाद की पुत्री पिंकी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसका विवाह छह वर्ष पूर्व सोनू गौतम निवासी गोण्डा से हुआ था। शादी के बाद से ही पति सोनू गौतम, देवर अशोक कुमार उर्फ मोनू व अन्य ससुरालीजन दहेज में अपाचे बाइक, सोने की चेन और दो लाख रुपये न देने के चलते उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।
हाल ही में 2 जून को पति व अन्य परिजनों ने मायके पहुंचकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और पिंकी को नहीं रखेंगे। जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। दूसरी घटना, टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम डेरेराजा निवासी जय सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
जय सिंह की पत्नी मधु सिंह निवासी साल्ही का पुरवा थाना बीकापुर अयोध्या की तहरीर के अनुसार विवाह के बाद लगातार ससुराल पक्ष द्वारा 5 लाख की दहेज की मांग की जाती रही। मांग पूरी न होने पर उसको मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। 26 मई को पति जय सिंह, सास शांति सिंह व अन्य परिजनों ने मारपीट कर उस पर डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे भाई ने उसकी जान बचाई। पुलिस को फोन करने पर केवल शांति व्यवस्था की कार्रवाई हुई और विवाहिता को घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुलिस में दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद लापता हुई विवाहिता
टिकैतनगर थाना क्षेत्र में मायके आई विवाहिता अचानक गायब हो गई। विवाहिता की इंस्टाग्राम पर किसी युवक से बातचीत चल रही थी। इस मामले में भाई की तहरीर पर नामजद रिपाेर्ट दर्ज की गई है।
कस्बा के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 25 साल की बहन 15 जून को ससुराल से मायके आई थी और अगले दिन यानी 16 जून को संदिग्ध हालात में गायब हो गई। परिजनों के अनुसार, युवती की इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक से बातचीत होती थी, जो फैजाबाद जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
आरोप है कि उसी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगा ले जाया गया है। परिजनों ने यह भी बताया कि जब उन्होंने युवक के रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें धमकियां दी गईं और गाली-गलौज भी की गई। युवक के भाई द्वारा फोन पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- कोरांव तहसील में एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी