कोरांव तहसील में एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज : प्रयागराज के कोरांव तहसील में एसडीएम आकांक्षा सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं की हड़ताल दसवें दिन भी जारी है। अधिवक्ता एसडीएम के मनमानी और तानाशाही रवैये के खिलाफ धरना दे रहे हैं और न्यायालय का कामकाज ठप कर दिया है।

अधिवक्ताओं ने उठाए सवाल

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा कि एसडीएम आकांक्षा सिंह की तानाशाही अब नहीं चलेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्रक भेजकर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द ही एसडीएम का ट्रांसफर नहीं होता है, तो हड़ताल को और धार दिया जाएगा। हड़ताल के कारण दूर-दराज से तहसील पहुंचने वाले फरियादियों को भारी परेशानी हो रही है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ यह तीसरी बार हड़ताल है, लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अधिवक्ताओं का संकल्प

अधिवक्ता संघ ने एसडीएम के ट्रांसफर तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक एसडीएम को हटाया नहीं जाता है, तब तक न्यायालय का कामकाज ठप रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता धरने में शामिल हुए और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि एसडीएम आकांक्षा सिंह को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और उनके खिलाफ जांच कराई जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम की मनमानी और तानाशाही रवैये के कारण न्यायालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है और फरियादियों को परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें:- विजय ने रचा इतिहास, नीट में पहले प्रयास में सफलता : रंग ला रहा डीआईओएस का नवाचार मिशन पहचान

संबंधित समाचार