विजय ने रचा इतिहास, नीट में पहले प्रयास में सफलता : रंग ला रहा डीआईओएस का नवाचार मिशन पहचान
.jpg)
बाराबंकी, अमृत विचार : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..राजकीय इंटर कॉलेज निन्दूरा के होनहार छात्र विजय कुमार गौतम ने इस पंक्ति को सच कर दिखाया है। विजय ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय टॉप किया और पहले ही प्रयास में नीट जैसी कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया।
विजय ने अपनी इस सफलता में जिला विद्यालय निरीक्षक के नवाचार मिशन पहचान को काफी महत्वपूर्ण बताया। विजय बेहद साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से हैं। उसके पिता बृजलाल खेतों में बटाई पर काम और दिहाड़ी मज़दूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के बावजूद विजय ने अपने सपनों को मरने नहीं दिया। कठोर परिश्रम, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्होंने यह बड़ी सफलता अर्जित की है। विजय ने बताया कि मैं अपने परिवार का पहला सदस्य हूं जिसने इंटरमीडिएट पास किया। आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन स्कूल के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों का सहयोग मिला।
‘मिशन पहचान’ के तहत हुई ओएमआर आधारित परीक्षाओं ने मेरी तैयारी को सही दिशा दी। नीट की तैयारी में ऑनलाइन संसाधनों की भूमिका को भी विजय ने अहम बताया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल व अन्य प्लेटफॉर्म्स से उन्हें काफी मदद मिली। इस उपलब्धि पर डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने सम्मानित करते हुए कहा कि विजय जैसे प्रतिभाशाली छात्र यह साबित करते हैं कि सीमित साधनों में भी उच्च लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है।
समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक अखिलेंद्र सिंह ने इसे सरकारी विद्यालयों की क्षमता और समग्र शिक्षा अभियान की सफलता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि सही दिशा और संसाधन मिलें तो कोई भी छात्र किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। विजय इसका जीवंत उदाहरण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने विजय को बधाई देते हुए कहा कि विजय ने यह दिखा दिया कि मजबूत संकल्प और निरंतर प्रयास से कोई भी बाधा पार की जा सकती है। हम छात्रों को बेहतर देने के लिए प्रेरित करते हैं और विजय इसका आदर्श उदाहरण है। विजय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे विद्यालय और स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ : डीएम आजमगढ़ पर कार्रवाई की मांग, इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन