लखीमपुर खीरी : गोला रेंज में दो शावको के साथ खेतों में घूमते दिखाई दी बाघिन, क्षेत्र में दहशत का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बांकेगंज/कुकरा, अमृत विचार। वन रेंज गोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत हजरतपुर के बलारपुर गांव में सरदार पाला सिंह के फार्म के आसपास गन्ने के खेतों में बाघिन दो शावकों के साथ शाम चार बजे घूमते दिखाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

इससे पहले मजरा लौकिहा में सुनीता देवी पत्नी रामचंद्र के घर पर रात्रि 12.बजे बाघ ने अचानक घर में घुसकर बछड़े पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। बलारपुर निवासी सरदार पाला सिंह ने बताया कि पहले भी बाघ के द्वारा कई पशुओं पर हमले किए जा चुके हैं, जिसमें वन विभाग के कोई भी आला अधिकारी संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझते हैं। बलारपुर निवासी सिक्खों का कहना है कि वन विभाग टीम किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। क्षेत्र में घरों के आसपास बाघ घूमने की सूचना वन रेंज गोला को दी गई।

सूचना पर आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे रेंजर गोला संजीव कुमार तिवारी, वन दरोगा अंकित बाबू,  अजय भार्गव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, नरेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, अफजाल खान, वाचर गामा, नवल, सुधीर, छोटे, राकेश कुमार सहित वन टीम ने मौका मुआयना कर बाघिन और दो बच्चों को खेतों से खदेड़ कर जंगल की तरफ भगा दिया है। रेंजर संजीव कुमार तिवारी ने बाघिन के होने की पुष्टि की। उन्होंने क्षेत्र वासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी। लगातार बाघ के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने वन कर्मियों से बाघिन व उसके शावकों को पकड़वाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : डीएम आजमगढ़ के खिलाफ भड़के अभियंता, जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार