लखीमपुर खीरी : डीएम आजमगढ़ के खिलाफ भड़के अभियंता, जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

छाउछ सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पर किया धरना-प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अरुण सचदेव के साथ डीएम आजमगढ़ की बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के अभियंताओं ने छाउछ स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी में स्थित निरीक्षण भवन में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम आजमगढ़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को देकर उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। साथ ही प्रदेश के अभियंताओं की गरिमा व सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की है।

उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के अभियंता पूरी लगन और निष्ठा के साथ सरकारी कार्यों को कराते हैं और जनहित का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाते हैं, लेकिन प्रदेश के जिलों में तैनात डीएम अभियंताओं के उत्पीड़न व उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं लगातार प्रदेश में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 13 जून को डीएम आजमगढ़ रविंद्र कुमार (द्वितीय) ने जनपद में तैनात सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर अरुण सचदेव को अपने आवास पर बुलाकर गाली –गलौज की। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने के नियत से डंडे भी मारे। इस घटना से प्रदेश ही नहीं पूरे देश के अभियंताओं में रोष व्याप्त है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक तीन सुत्रीय मांग पत्र डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को भी सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।  प्रदर्शन के दौरान सीके मंगलम, सुरजीत सिंह निरंजन, शशांक पांडे, दीप गुप्ता, अंशुर मौर्य, राजेश नरायाण, अभिषेक यादव, अमित कुमार, राजेश कुमार, विकास कुरील, ज्ञान चंद सिंह समेत बड़ी संख्या में अभियांता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : महिला के झाले लूटकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

संबंधित समाचार