Bareilly: रेस्टोरेंट में 'पति पत्नी और वो' का तमाशा...महिला की आंख में झोंका मिर्ची स्प्रे
आंवला, अमृत विचार। कस्बे के एक रेस्टोरेंट में शिक्षक की पत्नी और प्रेमिका आपस में भिड़ गईं। प्रेमिका ने शिक्षक की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर पीटा और भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद अन्य महिलाओं से उसे पकड़ लिया। मामला थाने पहुंचा, जहां भी करीब दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा। शिक्षक की पत्नी ने स्प्रे डालने वाली महिला के खिलाफ शिकायत की है।
कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला की शादी नगरपालिका परिषद आंवला कार्यालय के पास रहने वाले शिक्षक से 2016 में हुई थी। महिला का पति वजीरगंज बदायूं के एक गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। शिक्षक की दो बेटियां हैं। शिक्षक कस्बे में अपने एक मकान में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कोचिंग भी पढ़ाता है। वर्ष 2022 में उसे कोचिंग पढ़ने आने वाली एक छात्रा से प्रेम हो गया। जब पति की प्रेम कहानी की जानकारी उसकी पत्नी को लगी तो उसने विरोध करना शुरू किया। इस पर शिक्षक पत्नी से दूरी बनाने लगा और अपने दूसरे घर में रहने लगा। पति की मारपीट से आहत पत्नी ने अगस्त 2024 में शिक्षक पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को महिला सहेली के जन्मदिन में शामिल होने के लिए कस्बे के ही एक रेस्टोरेंट में गई थी। वहां उसे उसके पति की प्रेमिका मिल गई।
महिला हिम्मत करके उसके पास पहुंची और उसका घर न बिगाड़ने को कहा। इस पर प्रेमिका भड़क गई और दोनों में मारपीट शुरू हुई। प्रेमिका ने अपने पर्स से मिर्च का स्प्रे निकाल कर महिला की आंखों में डाल दिया। जब महिला चीखने लगी युवती उसके साथ मारपीट कर भागने लगी। रेस्टोरेंट में मौजूद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। युवती ने महिला के पति को फोन कर बुला लिया। वहां शिक्षक, उसकी पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। वहीं सूचना पर तीनों के परिजन भी थाने पहुंच गये। महिला ने बताया कि उसके पति की प्रेमिका आंवला तहसील क्षेत्र के एक गांव में डाकघर में तैनात है। पति और उसकी प्रेमिका उसे रास्ते से हटाकर शादी करने की फिराक में हैं। दो घंटे तक चले विवाद के बाद महिला ने पति की प्रेमिका के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की ओर से शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
