कानपुर : अपर सांख्यिकी अधिकारी से 30 लाख का फ्राड
मकान मालिक ने प्लाट-घर दिलाने का झांसा देकर हड़पे रुपये, मांगने पर दी धमकी

पीड़ित अपर सांख्यिकी अधिकारी के पति अर्मापुर पीजी कालेज में हैं असिस्टेंट प्रोफेसर
कानपुर, अमृत विचार। जमीन दिलाने के नाम पर अपर सांख्यिकी अधिकारी से मकान मालिक ने 30 लाख का फ्राड किया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने गुरुवार रावतपुर पुलिस से शिकायत की और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर विजय कुमार मिश्रा अर्मापुर पीजी कालेज में तैनात है। 2020 से रावतपुर के यूनाइटेड नगर में विकास चंद्र शुक्ला के मकान में किराए पर रहते हैं। उनकी पत्नी शिल्पी अपर सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि मकान मालिक विकास चंद्र शुक्ला व उनकी पत्नी ममता ने बातचीत के दौरान कहा कि खुद का मकान बनाओ। तीन साल से किराए पर रह रहे हो।
उन्होंने बताया कि कई लोगों को सस्ता प्लाट दिलाया है। इसके बाद उन्होंने कई मकान व प्लाट दिखाया। कहा, जो ठीक लगे रजिस्ट्री करवा देंगे। वह उनके झांसे में आ गए और बैंक से कर्ज लेकर 30 लाख रुपया उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया। पैसा ऑनलाइन, चेक और नकद माध्यम से भुगतना किया। इसके बाद कोई प्लाट व मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई। हर बार टरकाते रहे। जब कुछ दिनों बाद पैसा वापस मांगा तो 20 फरवरी 2024 को उन्होंने गाली-गलौज कर बच्चों सहित जान से मारने की धमकी दी। ठगी का एहसास होने पर पुलिस को सूचना दी। आरोपी ने उनसे बुजुर्ग पिता जो हार्ट के मरीज हैं, उन्हें भी धमकाया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई होगी।
फल विक्रेता से एक लाख की टप्पेबाजी
कानपुर। रावतपुर में फल विक्रेता से युवक ने एक लाख रुपये की टप्पेबाजी की। दुकानदार का मोबाइल लेकर खाते में रुपये ट्रांसफर किए। पीड़ित ने रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रावतपुर निवासी त्रिभुवन कुशवाहा डबल पुलिया के पास फल की दुकान किए हैं। दुकान पर ऑनलाइन भुगतान भी होता है। उसका स्पीकर खराब होने पर कर्मचारी को बुलाया था। इस पर एक कर्मचारी और उसके साथ अंकुर साहू नामक व्यक्ति आया।
स्पीकर ठीक कर दोनों चले गए। इसके बाद 30 मई को अंकुर फिर दुकान पर आया। उसने दूसरी कंपनी का क्यूआर लगाने को कहा। कहा, यह लाइफ टाइम चलेगा। दुकानदार के सहमत होने पर उसने मोबाइल लिया, थोड़ी देर बाद बोला कि एक दो दिन में क्यूआर बदल दिया जाएगा। उसके जाने के बाद मोबाइल पर एक लाख रुपये ट्रांसफर का मैसेज आया। वह बैंक गया तो उसे खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। इस पर उसने रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा के दो विधायकों के लेटर भी नहीं आए काम