रामपुर: खेत पर गई मां-बेटी से युवकों ने छींटाकशी...विरोध पर की पिटाई
रामपुर,अमृत विचार। मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी मां-बेटी अपने खेत में मिर्च की तोड़ रही थी। इसी दौरान नजदीकी गांव के दो युवक खेत में घुस आए। मां-बेटी पर छींटाकशी करने लगे। जिसका मां बेटी ने विरोध किया तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसी दौरान मौका पाकर दोनों युवक भागने में सफल हो गए। मामले की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों को गिरफ्तार करने के लिए गगन नगली में दबिश दी, लेकिन दोनों युवक भागने में सफल रहे। मामला दो समुदायों का होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। लेकिन किसी तरह पुलिस ने समझा बूझकर मामले को शांत किया। इस मामले में प्रेरित परिवार की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को सौंप गई है।
