हॉकी खिलाड़ियों के लिए Good News, पहली बार टॉप्स के तहत 25,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा अतिरिक्त भत्ता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी को आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से पहले प्रोत्साहन देने के लिए खेल मंत्रालय ने पहली बार हॉकी खिलाड़ियों को 25,000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त भत्ता (आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस) देने की मंजूरी दी है। मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की गुरुवार को हुई 156वीं बैठक में ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ (टॉप्स) योजना के तहत 80 हॉकी खिलाड़ियों को यह भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा, “हॉकी इंडिया की ओर से बार-बार अनुरोध किया जा रहा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। इसके तहत 80 हॉकी खिलाड़ियों (40 पुरुष और 40 महिला) को प्रतिमाह 25,000 रुपये ‘आउट ऑफ पॉकेट’ भत्ता दिया जाएगा, जो टॉप्स योजना के तहत खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है।” उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करें और देश के लिए पदक जीतें।”

टॉप्स के तहत कोर समूह के खिलाड़ियों को 50,000 रुपये और डेवलपमेंटल खिलाड़ियों को 25,000 रुपये प्रतिमाह ओपीए दिया जाता है। वहीं, टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप (टीएजीजी) में शामिल खिलाड़ियों को 50,000 रुपये प्रतिमाह ओपीए मिलता है। इसके लिए हॉकी इंडिया हर महीने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 80 खिलाड़ियों की सूची सौंपेगा, जिसका मतलब है कि इसमें बदलाव की भी संभावना होगी। इसमें मुख्य रूप से सीनियर कोर ग्रुप के खिलाड़ी और जूनियर खिलाड़ी शामिल होंगे, जो नियमित रूप से राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा हैं।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से पहले और बढ़ेगा। टिर्की ने कहा, “हम मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। हमारे खिलाड़ियों को विश्व कप, ओलंपिक और एशियाई खेल जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, और इस पहल से उनका मनोबल काफी बढ़ेगा।”

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय हॉकी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने 41 साल बाद कांस्य पदक जीता, जबकि महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक बरकरार रखा। वहीं, ग्वांग्झू एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता। हॉकी खिलाड़ियों को उनके नियोक्ताओं से वेतन मिलता है, जबकि क्रिकेट की तर्ज पर ग्रेड के आधार पर अनुबंध व्यवस्था शुरू करने पर हॉकी इंडिया पिछले कुछ वर्षों से विचार कर रहा है। इसके अलावा, ओलंपिक और एशियाई खेलों जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार राशि भी दी जाती है।

यह भी पढ़ेः IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, लीड्स टेस्ट में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी दोनों टीम, जानें क्या है वजह?

संबंधित समाचार