Bahraich Current News : करंट की जद में आने से मां-बेटे की मौत, परिवार में शोक की लहर
बहराइच, अमृत विचार : जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी। मुनीमपुर कलां गांव में आलम आरा (35) और उनके 11 वर्षीय पुत्र इस्लाम अली की घर में करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर के एक कमरे में रखे फराटा पंखे में अचानक बिजली का करंट आ गया, जिससे दोनों इसकी चपेट में आ गए और उनकी तत्काल ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आलम आरा और उनके पुत्र इस्लाम अली घर के एक कमरे में मौजूद थे, जब अचानक फराटा पंखे में करंट आ गया। दोनों इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और करंट कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि आलम आरा और उनके पुत्र इस्लाम अली बहुत ही अच्छे स्वभाव के थे और उनकी मौत से परिवार को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें:- Operation Langda : सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर में मैगी पार्टी करने बाद चोरी करने वाला सरगना गिरफ्तार
