लखीमपुर खीरी: बाढ़ की आशंका को देखते हुए एसएसबी का बचाव दल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

 

लखीमुपर खीरी, अमृत विचार। 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में बाढ़ की संभावना को लेकर राहत एवं बचाव दल टीम तैनात कर मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया है।

कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित सीमा चौकी निशानगाड़ा में राहत और बचाव दल टीम तैनात की गई है, जिससे ग्रामीणों को बाढ़ एवं आपदा के दौरान तत्काल राहत मिल सके, क्योंकि बरसोला से लेकर निशानगाड़ा कार्यक्षेत्र में शारदा, घाघरा एवं एवं करनाली नदिया बहती है, जो बरसात में अत्यधिक उफान पर आ जाती है। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है और ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

कमांडेंट ने बताया कि बचाव एवं राहत दल से संपर्क करने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर- 8004912152 है। वहीं टीम कमांडर सहायक उप निरीक्षक रतेंद्र वासुमातारी का नंबर- 943584 2813 है। ग्रामीण आपदा के समय इन नंबरों पर सूचना देकर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

 

संबंधित समाचार