संत कबीर नगर: युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संतकबीर नगर। संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के पचतोरवा गांव में एक युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पचतोरवा गांव निवासी असगर अली के बेटे मोहम्मद इब्राहिम (20) के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को इब्राहिम और उसके साथी गांव के ही जीशान के बीच मोबाइल फोन को लेकर तीखी बहस हुई थी। उन्होंने बताया, "शुक्रवार को जिशान और उसका भाई वसीम गांव पहुंचे, जिसके बाद जीशान और इब्राहिम के बीच झड़प हो गई। झगड़े के दौरान जिशान ने कथित तौर पर मोहम्मद इब्राहिम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आई।"

 एएसपी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल इब्राहिम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया। जीशान और वसीम दोनों फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इब्राहिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

संबंधित समाचार