ऑपरेशन सिंधु: ईरान से सुरक्षित भारत वापस लाए गए 517 भारतीय, तुर्कमेनिस्तान के अशगाबाद से दिल्ली पहुंचा विमान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ के अंतर्गत ईरान से अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश लाया जा चुका है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सूचित किया कि ऑपरेशन सिन्धु के तहत एक विमान भारतीय नागरिकों को लेकर तुर्कमेनिस्तान के अशगाबाद से आज तड़के तीन बजे दिल्ली पहुंचा। 

इससे पहले एक विशेष विमान वहां से निकाले गए छात्रों और तीर्थयात्रियों समेत कुल 290 भारतीय नागरिकों को लेकर कल रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंचा था। जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 517 नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकाल कर स्वदेश वापस लाया जा चुका है। 

कल रात 290 भारतीयों को लेकर नयी दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे विमान के यात्रियों के स्वागत के लिए सचिव (दूतावास एवं वीजा सेवाएं तथा भारतीय मूल के नागरिकों के मामले) अरुण चटर्जी उपस्थित थे। गौरतलब है कि भारत इजरायल और ईरान के बीच छिड़े युद्ध के बाद ईरान से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए आपरेशन सिन्धु शुरू किया है।

यह भी पढ़ेः मैच फिक्स है... EC के नए निर्देश पर राहुल गांधी का तंज- जिससे जवाब चाहिए था, वही सबूत मिटा रहा है

संबंधित समाचार