बाराबंकी: खेत गए युवक का मिला शव, हत्या की आशंका, जानिए क्या बोले परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के बजगहनी गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव खेत में बनी झोपड़ी के तख्त पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मान रही है।

जानकारी के अनुसार बजगहनी गांव निवासी अरविंद कुमार (35) पुत्र रामपाल शुक्रवार रात रोज की तरह गांव के पास रैंगवा संपर्क मार्ग स्थित पुल के पास खेत में रखवाली करने गया था। शनिवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो गांव के ही माता प्रसाद की पुत्री कविता उसे बुलाने खेत पहुंची। वहां अरविंद तख्त पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर परिजन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। 

परिजनों के अनुसार, अरविंद के शरीर, छाती पर और गले में गहरे चोट के निशान हैं, दाहिना हाथ टूटा हुआ है, और झोपड़ी के खंभे पर खून के धब्बे भी मिले हैं। इन हालातों से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। माता प्रसाद ने बताया कि अरविंद लगभग 15 साल पहले लखनऊ के आईआईएम रोड पर घूमता मिला था, जिसे वह अपने साथ गांव लाए थे। तभी से वह खेतों की देखरेख कर रहा और परिवार के साथ रह रहा था। 

इस मामले में क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया का कहना है कि फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। गले पर जो निशान हैं, वो किसी जानवर द्वारा नोचने के लगते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।

संबंधित समाचार