बरेली : रेलवे में बेटों की नौकरी लगवाने का झांसा देकर रिश्तेदार ने 18 लाख ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसएसपी के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। बेटों की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से भांजे के साढू ने करीब 18 लाख रुपये ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव मोहरनिया निवासी जलांधर सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में लगभग 20 लाख रुपये में अपना एक प्लॉट बेचा था। यह रकम उन्होंने कुछ बैंक खाते में और कुछ घर पर रखी थी। इसी दौरान उनके भांजे का साढ़ू फतेहगंज पश्चिमी के घाटमपुर निवासी संजीव अपने साथी भूरे के साथ उनके घर आया। दोनों ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि वे उनके बेटों की बिना किसी आवेदन प्रक्रिया के सीधे रेलवे में नौकरी लगवा देंगे। पहले तो उन्होंने इन्कार कर दिया लेकिन दोनों ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया। आरोपियों ने 18 लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा शेष छह लाख रुपये नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मांगे। उन्होंने अपने दोनों बेटों के सभी दस्तावेजों की प्रतियां उन्हें सौंप दीं और बतौर भुगतान आठ लाख रुपये चेक और मोबाइल ट्रांसफर के माध्यम से दिए और 10 लाख रुपये नकद भी घर पर संजीव और अखिलेश को दिए गए। करीब 10-12 दिन बीतने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने फोन पर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: सड़क किनारे खड़े मां बेटे को टैंकर ने रौंदा...पत्नी और बेटे की मौत देख बदहवास हुआ बाइक सवार

संबंधित समाचार