रामपुर: शादी का झांसा देकर युवती से रेप...पंचायत में शादी को राजी, अब फरार हुआ युवक
रामपुर,अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। कुछ दिन पहले रात को युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। परिजनों को आता देखकर युवक दीवार कूदकर फरार हो गया। बाद में गांव में पंचायत हुई। युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। उसके बाद पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक का पड़ोस के ही रहने वाली एक युवती से जान पहचान हो गई थी। उसके बाद युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन पहले रात को युवक मौका पाकर युवती से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया। युवती के परिजनों को आता देखकर युवक दीवार कूदकर फरार हो गया।
युवती के परिजनों ने जब जानकारी ली, तो सारा मामला युवती ने बता दिया। उसके बाद युवती के परिजन युवक के घर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत में युवक शादी के लिए तैयार हो गया। दो दिन पहले उसने शादी से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
