रामपुर: माला रोड पर खड़ी कार में लगी आग, मचा हड़कंप
रामपुर, अमृत विचार। शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार ने कार को खाली मैदान में खड़ा दिया। कार में अचानक से आग लगने के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए। उसके बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंच गए।
उसके बाद आग पर काबू पाया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव इमरती निवासी मोहम्मद रेहान शनिवार को रिश्तेदार के यहां पर एक मैरिज हाल में शामिल होने आया था। उसने कार को मैदान में खड़ा कर दिया था।
जिसके बाद अचानक से कार में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि कार में लगी आग को बुझा लिया गया था।
