विद्यालयों का विलय पर अजय राय ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए कांग्रेस निकालेंगे पदयात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों का विलय कर आम लोगों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से इस सिलसिले में राज्यपाल को पत्र भेजा गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल से विद्यालयों का विलय रोकने का अनुरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार जनविरोधी और मनमानी नीतियां लागू कर रही है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी के बच्चों को हो रहा है। सरकारी विद्यालयों का मनमाने ढंग से विलय किया जा रहा है। ग्रामीण व गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। यह सरकार न केवल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है, बल्कि शिक्षा के अधिकार को भी कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आरक्षण नियमों का खुला उल्लंघन कर रही है। 69,000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ भारी अन्याय हुआ है। पिछड़े वर्ग में 27 प्रतिशत आरक्षण के बजाय मात्र 3.86 प्रतिशत स्थान दिए गए। यह बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 और आरक्षण नियमावली 1994 का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही, शिक्षक भर्तियों को लटकाकर और रिक्त पदों को भरने में आनाकानी कर सरकार सरकारी विद्यालयों को जानबूझकर कमजोर कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों के एक किलोमीटर के दायरे में प्राइवेट विद्यालयों को मान्यता न देने के नियम का भी उल्लंघन किया है। यह कदम निजीकरण को बढ़ावा देने और सरकारी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की साजिश का हिस्सा है।

कांग्रेस आज से शुरू करेगी सरकारी स्कूल बचाओ पदयात्रा

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से 22 जून से प्रदेश भर में सरकारी स्कूल बचाओ पदयात्रा शुरू करेगी। 30 जून तक चलने वाली पदयात्रा में सभी जिला मुख्यालयों में पदयात्रा के साथ सरकारी स्कूल बचाओ चौपाल का आयोजन किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने सभी जिला-शहर अध्यक्षों को कार्यक्रम सफल बनाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ेः UP News: विद्यालयों के विलय के विरोध में एकजुट हुए शिक्षक संयुक्त मोर्चा और अन्य शिक्षक संगठन, आंदोलन की दी चेतावनी

संबंधित समाचार