लखीमपुर खीरी: पेड़ से लटका मिला युवक का शव...परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के गांव सहजनी निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव शनिवार की देर शाम गांव के बाहर एक पेड़ से लटका देखे जाने से हड़कंप मच गया।  सूचना पाकर रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
गांव सहजनी निवासी हरिपाल (35) शनिवार की शाम घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा। देर शाम खेतों की तरफ से लौट रहे ग्रामीणों की नजर गांव के बाहर पेड़ से लटक रहे एक शव पर पड़ी। वह जब नजदीक पहुंचे तो देखा शव हरिपाल का था। उन्होंने घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को दी। शव लटके होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। 

रोते-बिलखते परिवार वालों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार