न हीरो न विलन इस हीरोइन ने बना दिया फिल्म को ब्लॉकबस्टर, IMDb पर मिली 7.6 रेटिंग, कौन सी थी ये फिल्म?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः जब बॉलीवुड या साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कोई फिल्म बनती है, तो उसमें आमतौर पर हीरो, हीरोइन और खलनायक जैसे किरदार देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी आईं, जिनमें न हीरो था और न ही पारंपरिक विलेन, फिर भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। आज हम एक ऐसी ही शानदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की बात करेंगे, जिसमें तीन मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को हैरान कर दिया। इस फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त है कि यह आपके जेहन में हमेशा के लिए बस जाएगी। IMDb ने इस फिल्म को 7.6 की रेटिंग दी है। इस फिल्म में न तो कोई हीरो है और न ही कोई विलेन, बल्कि तीन शीर्ष अभिनेत्रियों ने कमाल कर दिखाया। हर पल एक नया मोड़ लाने वाली इस फिल्म का नाम क्या है, क्या आप बता सकते हैं?

तीन अभिनेत्रियों ने मिलकर बनाई सुपरहिट फिल्म

साउथ सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली लेडी सुपरस्टार काजल अग्रवाल इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थीं। उनके साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री नित्या मेनन और रेजिना कैसेंड्रा ने भी शानदार अभिनय किया। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह 2018 में रिलीज हुई थी और उसका नाम है 'ऑ'। इस फिल्म को निर्देशक प्रशांत वर्मा ने बनाया है। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

'ऑ' की रोमांचक कहानी

फिल्म 'ऑ' में काजल अग्रवाल ने काली नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से जूझ रही है। कहानी की शुरुआत एक ऐसे व्यक्ति से होती है, जो टाइम ट्रैवल मशीन का उपयोग करके अतीत में जाकर अपने माता-पिता से मिलने की कोशिश करता है। वहीं, नित्या मेनन ने मीरा का किरदार निभाया है, जो एक रेस्टोरेंट में काम करती है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर पैसे चुराने की साजिश रचती है। कहानी में यह भी दिखाया गया है कि काली अपनी अजीबो-गरीब कल्पनाओं से परेशान होकर आत्महत्या कर लेती है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म के निर्माता नैचुरल स्टार नानी हैं और इसे प्रशांत वर्मा ने निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ेः सुनिधि चौहान और पारुल गुलाटी ने रिलीज किया 'मर्जी की मालकिन' सॉन्ग, महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक

संबंधित समाचार