बाराबंकी : खड़े ट्रक में घुसी ईको कार, एक की मौत छह घायल, गोरखपुर से राजस्थान रहे थे कार सवार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी: अमृत विचार : रविवार तड़के गोरखपुर से दवा लेने के बाद लोगों को लेकर राजस्थान जा रही ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग राजस्थान के निवासी हैं और गोरखपुर से दवा लेकर लखनऊ की ओर लौट रहे थे। तभी लोधेसिंहपुरवा में हादसा हो गया। हादसे में कोटा निवासी आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 32 वर्षीय रिकू शर्मा, 38 वर्षीय दिनेश शर्मा निवासी विजयपुर जिला कोटा, 35 वर्षीय मुस्कान शर्मा, और 11 वर्षीय हर्षित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा राजेंद्र शर्मा ग्राम लेजरदा, तहसील केशवरायपाटन, जिला बूंदी और शमी उल्ला जिला कोटा को मामूली चोटें आईं।

हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस और हथौन्धा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी बनीकोडर भेजवाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद अयोध्या-लखनऊ हाईवे की एक लेन पर आवागमन बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने कार और ट्रक को हटवाकर बहाल कर दिया। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर ट्रकों के अवैध खड़े होने और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर कर गया।

कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक के निधन पर शोक की लहर

कृषि विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत राजेश कुमार श्रीवास्तव के असामयिक निधन की खबर से विकास भवन में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। जिला कृषि अधिकारी रजित राम सहित कार्यालय के स्टाफ सर्वदेव श्रीवास्तव, रेहान वारिस, गरिमा श्रीवास्तव ने स्व. राजेश श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।

वहीं विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित चौधरी, महामंत्री गौरव वर्मा, कोषाध्यक्ष हंसराज यादव तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद व जिला संरक्षक सगीर नूरी ने भी गहरा दुख जताया। वरिष्ठ साहित्यकार अनिल कुमार श्रीवास्तव 'लल्लू', चंद्रेश कुमार श्रीवास्तव, सुमन गौतम, जावेद अहमद, ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश दीक्षित, महामंत्री कुरेश अहमद, विष्णु कुमार बाजपेई, अनिल दुबे, हर्षित मिश्रा, राजीव वर्मा सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राजकीय वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं मंत्री फूलचंद ने भी शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल देने की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें:- 14वां आम महोत्सव : पद्मश्री कलीमुल्ला खान की नई प्रजातियां सचिन और एश्वर्या ने मोहा मन

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि