कासगंज: प्रेमी के साथ मिलकर नौ बच्चों की मां ने पति को उतार दिया मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। जनपद के पटियाली क्षेत्र के भरगैन में एक नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। मामले में मृतक के भाई ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र कायमगंज के ग्राम उलियापुर निवासी रतीराम पुत्र बाबूराम अपनी ससुराल भरगैन में रहता था। वह बुधवार की शाम लापता हो गया। जिसकी काफी तलाश की गई। वह नहीं मिला। उसके भाई अरविन्द पुत्र बाबूराम ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। रविवार की सुबह एक शव लोगों ने ट्यूवेल की कुंडी में पड़ा देखा। जानकारी पर परिजन पहुंचे। भाई अरविंद व अन्य परिजन ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त अपने भाई रतीराम के रूप में की। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाई अरविंद ने बताया कि उनके मृतक भाई रतीराम की पत्नी रीना के संबंध भरगैन के हनीफ से थे। जिसके चलते उसी के साथ मिलकर उसने उसके भाई की हत्या करा दी है। मामले की तहरीर उसने भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ दी है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की है।

फोरेंसिक टीम और अधिकारी पहुंचे मौके पर
मृतक रतीराम का शव ट्यूवेल की कुंडी में मिलने के बाद सूचना  पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना आला अधिकारियों को दी गई। मौके पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ संजय मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी की। वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य व नमूने एकत्रित किए।

थाना प्रभारी पटियाली रामवकील ने बताया कि मृतक रतीराम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में उसके भाई अरविंद की तहरीर पर मृतक की पत्नी रीना व उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार