ईरान अमेरिकी हमलों के बाद ले सकता है प्रतिशोध, संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के बाद रविवार को चेताया कि ईरान इन हमलों का प्रतिशोध ले सकता है। गुटेरेस ने संयुक्त सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमला पहले से संकटग्रस्त क्षेत्र को और खतरनाक मोड़ पर ले आया है। उन्होंने कहा, “मैंने इजरायल-ईरान संघर्ष के आरंभ से ही पश्चिमी एशिया में सैन्य तनाव बढ़ने की बार-बार निंदा की है, क्योंकि वहां के लोग अब और विनाश नहीं झेल सकते। अब बदले की कार्रवाई का अंतहीन सिलसिला शुरू होने का खतरा है। 

गुटेरेस ने कहा कि हालात बिगड़ने से रोकने के लिए कूटनीति को प्राथमिकता देनी होगी, आम नागरिकों की सुरक्षा करनी होगी और समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संघर्ष रोककर तुरंत बातचीत शुरू की जाये। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में किसी का भी और सभी तरह के प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है, लेकिन शांति थोपी नहीं जा सकती, इसे चुना जाना चाहिए।” 

गुटेरेस ने कहा, “हमारे सामने दो विकल्प में से एक बड़े युद्ध, अधिक मानवीय कष्ट और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला और दूसरा तनाव कम करने, कूटनीति और संवाद का रास्ता हैं। हम जानते हैं कि कौन सा रास्ता सही है।” उन्होंने सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से शांति के लिए तर्क, संयम और तत्परता से कार्य करने का आग्रह किया है। 

यह भी पढ़ेः 'तुमने शुरू किया, हम खत्म करेंगे...', अमेरिका के एयर स्ट्राइक पर ईरान ने दी ट्रंप को चेतावनी

संबंधित समाचार