बिजनौर : पेंट के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान राख

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिजनौर, अमृत विचार: पेंट के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। तीन फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपये का पेंट लकर राख हो चुका था।

नहटौर के गांव कादिपुर निवासी नवनीत चौधरी का धामपुर मार्ग पर पीएनबी बैंक के पास दुकान व मकान है। नवनीत ने बसेड़ा निवासी राजीव सैनी को दुकान व पीछे गोदाम को किराए पर दे रखा है। राजीव ने दुकान में पेंट का काम व पीछे गोदाम बना रखा है। रविवार प्रातः करीब 8 बजे अचानक पेंट के गोदाम में आग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऊपर के हिस्से में किराए पर रही एक महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। दुकान में रखा पेंट लोगों ने आनन-फानन में निकाल लिया। ब्यूटी पार्लर की दुकान को भी खाली करवा दिया। एसओ धीरज नागर मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। धामपुर,चांदपुर व नगीना से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। मकान स्वामी को भी लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बिजनौर : तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

 

संबंधित समाचार