बिजनौर : तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
बिजनौर, अमृत विचार: ठाकुरद्वारा मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बुंदू खान पुत्र अनवार खान निवासी ग्राम उमरपुर खादर के रूप में हुई है। वह गांव से बाहर होटल पर चाय पीने जा रहे थे। ठाकुरद्वारा मार्ग पर पहुंचे कि रामगंगा की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वह सड़क किनारे स्थित संत निरंकारी भवन के सामने नाले में जा गिरी। हादसे के बाद कार में सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: ऑनलाइन गेम की हार से टूट गए थे वरुण...पत्नी बोली-काश मेरी बात मान जाते
