मुरादाबाद: ऑनलाइन गेम की हार से टूट गए थे वरुण...पत्नी बोली-काश मेरी बात मान जाते
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे वरुण चौहान ने बीते शुक्रवार की शाम फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। देर रात परिजन बिजनौर से मुरादाबाद पहुंच गए थे। शनिवार की दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
वह शव को लेकर बिजनौर चले गए। मृतक की पत्नी बोली कई बार ऑनलाइन गेम खेलने के लिए मना किया, लेकिन नहीं सुनी। अगर मेरी बात मान ली होती तो शायद ऐसा न होता।
बिजनौर के थाना स्योहारा अंतर्गत गांव कजमपुर शेरपुर निवासी वरुण चौहान का मुरादाबाद के काजीपुरा में पानी का प्लांट है। बीते शुक्रवार की शाम प्लांट में वरुण ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को जेब से सुसाइड नोट मिला।
जिसमें लिखा था मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक है, अपना और गब्बू का ध्यान रखना परेशान मत होना, अगर मैं रहता तो सब कुछ खत्म हो जाता। जानकारी के बाद देर शाम परिजन बिजनौर से मुरादाबाद पहुंचे।
शनिवार को दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बिना कार्रवाई के परिजन शव को ले गए। पति का शव देखते हुए रोते हुए पत्नी बोली अगर मेरी बात मान ली होती तो ऐसा नहीं होता। ऑनलाइन गेम के चलते कर्ज हो गया जिसके चलते जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि परिजनों ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है।
