जाजमऊ में पंचरौजा जाने वाला मार्ग कीचड़ में तब्दील, हाथों में अगरबत्ती लेकर लोगों ने की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में हजरत मख्दूम शाह आला की मजार के बगल से पंचरौजा टीला की ओर सड़क जाती है जो बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो गई है जिससे रास्ता लगभग बंद हो गया और सैकड़ों लोग परेशान हैं जिसके विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने कीचड़युक्त सड़क के पास नारेबाजी की और हाथों में अगरबत्ती लेकर प्रदर्शन किया। 

सोमवार को क्षेत्र के वहाब भाई, नसरीन खातून, फरहीन, साहिब बेगम, अफजल, सलमान, इकराम आदि की अगुवाई में क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन किया। पीड़ितों का कहना था कि बारिश के बाद सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है, ऐसे में बच्चे घरों में कैद हो गये हैं जबकि कीचड़ से होकर लोगों को सामान या पंचरौजा से बाहर जाना पड़ रहा है। 

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। पीड़ितों का आरोप है कि बारिश में कीचड़ व चमड़े की दुर्गंध के कारण क्षेत्र में लोगों का जीना दूभर है। इतनी बदबू है कि लोग घरों में अगरबत्ती जलाकर रहने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़े : पिछले साल से कम आईं जलभराव की शिकायतें, समीक्षा को लेकर बोलीं महापौर

 

 

संबंधित समाचार