पिछले साल से कम आईं जलभराव की शिकायतें, समीक्षा को लेकर बोलीं महापौर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर,अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय ने जलभराव की समीक्षा शुरू कर दी है। सोमवार को जोन 6 में नाला सफाई को लेकर क्षेत्रीय पार्षदों और नगर निगम व जलकल के अधिकारियों के साथ बैठक की। महापौर ने एक-एककर पार्षदों से जलभराव की रिपोर्ट मांगी, जिस पर कई पार्षदों ने जलभराव की समस्या बताई। महापौर ने कहा कि अगर इलाके में पानी भरा मिला तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानें। महापौर ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में कम समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं, हर दिन अलग-अलग जोन की समीक्षा करूंगी।

नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर ने जोन-6 में नाला-नाली सफाई के सम्बन्ध में पार्षद एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। महापौर ने कहा कि इस बार पहले से ज्यादा कार्य हुआ है, क्योंकि इस वर्ष जलभराव सम्बन्धी शिकायतें काफी कम हो गयी हैं, पूर्व वर्षों में  पहले दिन भर जलभराव एवं सफाई सम्बन्धी शिकायतें आती रहतीं थी। महापौर ने पार्षदों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सफाई के सम्बन्ध में अवगत करायें। इसपर वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी के पार्षद आनन्द शुक्ला ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग के 70 प्रतिशत नाले साफ हो गये है। एक बड़ा नाला साफ होने से रह गया है। 

स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की स्वीकृति न होने के कारण कर्मचारी हटा लिये है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की कुछ नालियॉ सफाई हेतु शेष है। अधिशाषी अभियन्ता, जोन-6 आरके सिंह ने बताया कि वार्ड 35 एक गली में जनता नाला खोलने नहीं दे रही है, कुछ अतिक्रमण की समस्या के कारण अभियन्त्रण विभाग के नाले साफ नहीं हो पा रहे हैं। जेडएसओ, जोन-6 विजय शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नालियों पर अतिक्रमण के कारण सफाई नहीं हो पा रही है। इसी तरह वार्ड 43 नवाबगंज के पार्षद राज किशोर ने कहा कि नालो पर 04 स्थानों पर अतिक्रमण है। 

स्वास्थ्य विभाग के 80 प्रतिशत नाले साफ हो गये है। गीता पार्क के पास 02 साल से सफाई नहीं हुई है। यादव जी वाली गली, गुलमोहर सोसाइटी, सत्यदेव प्रसाद वाली गली में सीवर लाईन जाम है।  इसी तरह वार्ड 23 पार्षद राम नारायण, वार्ड 54 पार्षद कौशल मिश्रा, वार्ड 33 पार्षद घनश्याम गुप्ता, वार्ड 64 के पार्षद नीरज वाजपेई, वार्ड 60 पार्षद शुभा शुक्ला, वार्ड 8 मसवानपुर की पार्षद मंजू कुशवाहा, वार्ड 86 काकादेव के पार्षद कमलेश त्रिवेदी, वार्ड 27 नानकारी के पार्षद सुनील, वार्ड 44 ख्योरा की पार्षद कुन्ती, वार्ड 17 नारामऊ की पार्षद नीलम बाथम, वार्ड 19 की पार्षद ज्योति पासवान, वार्ड 91 हरिहरशास्त्री नगर के पार्षद विनोद गुप्ता, वार्ड 69 के पार्षद अरविन्द यादव ने  अपने वार्ड की समस्या बताई। जिसपर महापौर ने कहा कि 15 दिन बाद फिर से बैठक होगी। 15 दिन बाद नाला, नाली, सीवर की सफाई सम्बन्धित कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार, जोनल अधिकारी रविशंकर यादव आदि रहे।

येर भी पढ़े : इटावा के कथावाचक को ग्रामीणों ने पीटा, सिर मुंडवाकर महिला के पैरों में नाक रगड़वाई; एसएसपी से की शिकायत

संबंधित समाचार