सिर पर वार कर.. काटी कलाई, फिर रेत दिया गला, मौसेर भाई से निकाह के लिए प्रेमिकी ने करवाई प्रेमी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। यूपी में आगरा जिले के ताजगंज से एक सनसनीखेज मामला समने आया है। यहां एक युवती ने अपने मौसरे भाई के साथ मिलाकर ऑटो चालक बिलाल की हत्या कर दी थी। आगरा पुलिस ने बिलाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान फरमान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।  इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी आमिर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने  पुलिस के मुताबिक ऑटो चालक बिलाल और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन युवती इस प्रेम संबंध को खत्म कर अपने मौसेरे भाई फरमान से निकाह करना चाहती थी। प्रेमिका ने अपने मौसेरे भाई फरमान और उसके दोस्त आमिर खान से हत्या बिलाल की कराई थी। 

बता दें कि शुक्रवार रात को ताजगंज के जोनल पार्क स्थित एक प्लॉट में बोदला निवासी ऑटो चालक बिलाल (22) की लाश मिली था। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगी थीं। बता दें  पुलिस ने रविवार रात को ही सर्किट हाउस के पास से शहीद नगर निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया था। इसमें सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को काफी मदद मिली।

मौसेरे भाई के साथ बिलाल से भी था युवती की प्रेम संबंध

पुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसके दोस्त फरमान के प्रेम संबंध अपनी मौसी की बेटी ईशा से थे। ईशा के प्रेम संबंध फरमान के अलावा ऑटो चालक बिलाल से भी थे। जब फरमान को इस बारे में पता चला, तो उसने ईशा से बात की। ईशा ने बताया कि बिलाल उसे तंग कर रहा है और शादी का दबाव बना रहा है। इसके बाद ईशा ने अपने पूर्व प्रेमी फरमान के साथ मिलकर बिलाल की हत्या की साजिश रची। इस हत्याकांड में फरमान के दोस्त आमिर ने भी साथ दिया।

शराब पिलाने के बाद की हत्या

ईशा ने बिलाल का फोन नंबर, ऑटो नंबर और फोटो फरमान को दे दिया। इसके बाद फरमान और आमिर ने बिलाल से दोस्ती की। फिर 20 जून को बिलाल को शराब पार्टी के बहाने बुलाया। फरमान, आमिर और बिलाल ने शराब पी, इसके बाद पहले बिलाल के सिर पर वार किया, फिर उसके हाथ की नसें काटीं और गला भी काट दिया। इसके बाद वे फरार हो गए।

मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

मामले में पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आमिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने फरमान के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी, तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. अब पुलिस तीसरी आरोपी ईशा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

संबंधित समाचार