लखीमपुर खीरी: पथरीले रास्तों पर आसान न होगी गोला आने वाले शिव भक्तों की डगर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। शिव भक्त इसको लेकर खासा उत्साहित हैं। मगर, इस बार फिर घाघरा, शारदा आदि नदियों से कांवड़ लेकर छोटी काशी आने वाले शिव भक्त पथरीले रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर होंगे, क्योंकि जंगलवाली क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज की साइड पटरी का बेहद जर्जर होना है। ऐसे में यह पथरीले रास्ते भिवभक्तों की मुश्किलें बढ़ाएंगे।
हिंदू धर्म में सावन का खासा महत्व है, यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस माह भर भगवान भोलेनाथ का पूजन करने का विधान है। छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला में लाखों की तादाद में शिवभक्त आकर कांवड़ चढ़ाते हैं। मगर, इस बार फिर सावन में लखीमपुर की ओर से छोटी काशी आने वाले कांवड़ियों को पथरीले रास्ते से गुजरना मजबूरी होगी, क्योंकि लखीमुपर गोला मार्ग की जंगल वाली क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण सावन शुरू होने से पहले बनकर तैयार होना संभव नहीं है। वहीं ओवरब्रिज के दोनों ओर की साइड पटरी भी जर्जर हो चुकी हैं। जगह-जगह पर रोड उखड़ने से रास्ता पथरीला और गड्ढा युक्त हो गया है। ऐसे में शिवभक्त लम्बी यात्रा कर कांधों पर कांवड़ का भार लिए बेहाल सड़क पर कठिनाइयों का सामना कर छोटी काशी पहुंचने के लिए मजबूर होंगे।
11 जुलाई से शुरू होगा सावन माह
देवकली स्थित श्रीमती चंद्रकला आश्रम एवं संस्कृत विद्यापीठ के महंत प्रमोद दीक्षित बताते हैं कि इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो नौ अगस्त तक रहेगा, यानी सावन का अंतिम दिन नौ अगस्त हैं। आषाण की पूर्णिमा 10 जुलाई को है, जो रात 1.36 से 11 जुलाई की रात 2.06 तक रहेगी। इसके बाद सावन की प्रतिपदा तिथि लगेगी। सावन की प्रतिपदा तिथि 11 जुलाई की रात 11.07 बजे शुरू होकर 12 जुलाई की रात 2.08 तक रहेगी। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में शिव पूजा निशित काल में करने का विधान है, ऐसे में 11 जुलाई को ही सावन का आरंभ माना जाएगा।
सावन सोमवार
1. पहला- 14 जुलाई
2. दूसरा- 21 जुलाई
3. तीसरा- 28 जुलाई
4. चौथा –चार अगस्त
पालिकाध्यक्ष ने डीएम से मिलकर कांवड़ियों की सुविधा को उठाई मांग
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने डीएम से मिलकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने जल निगम द्वारा नगर के मार्गों और गलियों को खोदकर डाली गई पाइप लाइनों के मरम्मत करवाने की मांग की है। सौंपे पत्र में कहा है कि सावन से पहले नगर में पाइप लाइन के लिए खोदे गए सभी मार्गों एवं गलियों को बनवाने के लिए जल निगम को निर्देशित करने, कॉरिडोर निर्माण कार्य के चलते शिव मंदिर परिसर के रास्तों को समतल करवाने, नगर पालिका परिषद का कैंप कार्यालय, सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनवाने, शिव मंदिर परिक्षेत्र में पहले की तरह पुलिस, फायर और चिकित्सा के कैंप कार्यालय बनवाने आदि की मांग की है। पलिकाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था से मंदिर परिक्षेत्र में अस्थाई बेरीकेडिंग करवाने, छोटा चैराहा से पीलीभीत धर्मशाला तक जर्जर स्टेशन रोड बनवाने, फरधान एवं गोला रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ सर्विस रोड बनवाए जाने एवं खुटार रोड पर नेशनल हाईवे स्थित दतेली गांव के पास अत्यंत जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।
