लखीमपुर खीरी: नीमगांव के एक और औरंगाबाद के दो घरों से लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम/औरंगाबाद, अमृत विचार। थाना नीमगांव और मैगलगंज क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात चोरों ने नीमगांव के गड़रिया चौराहा पर एक मकान में घुसे चोर दस हजार रुपये की नकदी और करीब एक लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। उधर औरंगाबाद के गांव कोल्हौरा के दो घरों से 50 हजार की नकदी और करीब ढाई लाख रुपये के अधिक के जेवर चोरी कर ले गए। दोनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
 
थाना नीमगांव के गड़रिया चौराहा पर बेवा गायत्री देवी का मकान है। इस चौराहा पर यूपी 112 पुलिस की पीआरवी भी रहती है। पीड़ित बेवा गायत्री देवी ने बताया कि वह घर के आंगन में सो रहीं थी। रात में किसी समय चोर उसके घर में घुस आए। कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़ दिया। वहां रखा सारा सामान खंगालकर इधर-उधर बिखरा दिया। चोर बक्सों में रखे 10 हजार रुपये और करीब एक लाख रुपये के जेवर चोरी कर भाग निकले। सुबह सोकर उठने पर चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर यूपी 112 की पीआरवी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। बता दें कि इससे पहले रविवार की रात चोरों ने गांव सरैंया के एक घर में नकब लगाकर और दूसरे घर में दीवार फांदकर घुसे चोर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने इन दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पिछले एक महीने में 18 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

चोर पुलिस की गश्त व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। उधर थाना मैगलगंज क्षेत्र में भी चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। नवागत प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडेय की रणनीति भी चोरों के सामने फेल साबित हो रही है। मंगलवार की रात चोरों ने औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के गांव कोल्हौरा निवासी सुनील कुमार और राकेश कुमार उर्फ टेलर के घरों को निशाना बनाया। 

सुनील कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की रात अपने परिवार सहित छत पर सो रहे थे। तभी घर में घुसे चोर बक्शे में रखे 50 हजार रुपये, जोड़ी सोने के झाले, मांगबेदी, तीन सोने के माला, एक मंगलसूत्र, एक कमर बिछुआ, दो करधनी बच्चों की, दो जोड़ी बच्चों के खड़ुआ व टार्च आदि चोरी कर ले गए। वह गांव गांव में जाकर  कपड़ा बेंचने के लिए फेरी का कार्य  करता है। चोर राकेश कुमार के घर से भी हजारों का सामान चोरी कर ले गए। तहरीर देने का बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

संबंधित समाचार