सांसद चंद्रशेखर आजाद की जाएगी सांसदी? अब UP महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जानिए क्या बोलीं मीनाक्षी भराला
लखनऊ। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। चंद्रशेखर पर पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी द्वारा लगाए गए आरोपों पर राष्ट्रीय महिला आयोग में पहले से ही शिकायत दर्ज है।
मेरठ में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने चंद्रशेखर आजाद की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है। राज्य आयोग ने नेशनल कमीशन को नगीना लोकसभा क्षेत्र की महिलाओं से बातचीत करके चंद्रशेखर के व्यवहार और चरित्र को लेकर एक रिपोर्ट भी फाइल की है।
यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने एक हिंदी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मैंने चंद्रशेखर के दो-तीन वीडियो सोशल मीडिया पर देखें जिसमें वह रो रहे हैं और हार्ट शेप बना रहे हैं। ऐसे व्यक्ति का क्या व्यक्तित्व रहा होगा कि जो इस तरह की वीडियो बनाई है। अब जब एक महिला ने इनकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की और गंभीर आरोप लगाए, इन आरोपों से वह बचते नजर आए। इसका मतलब वह कहीं न कहीं इसमें शामिल थे।
मीनाक्षी भराला ने कहा कि उस महिला के पास उनके खिलाफ बहुत सबूत हैं। उसी आधार पर राज्य महिला आयोग ने चंद्रशेखर आजाद की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस प्रकार के गलत मानसिकता के व्यक्ति महिलाओं के प्रति इतनी गंदी सोच रखते हैं उनका सदन में बैठने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमने नगीना क्षेत्र की राजनीति से जुड़ी महिलाओं से भी चंद्रशेखर आजाद के बारे में बात की तो उन्होंने ने भी इनके स्वभाव को गलत बताया। अब हमने आयोग की तरफ से मांग उठाई है कि इनकी सदस्यता भंग की जाए और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे कि कोई इस तरीके का सम्मानित पोस्ट पर बैठा व्यक्ति इस तरीके की गलत हरकत न करे।
