रामपुर: फाल्ट सही करने गया था संविदा कर्मी...करंट का झटका लगने से झुलसा
रामपुर,अमृत विचार। पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय अचानक एक संविदा कर्मी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नैनीताल हाईवे स्थित गांव मुल्लाखेड़ा का मंझरा निवासी खूबीराम का पुत्र जसपाल कुमार 35 वर्षीय गांव कुआंखेड़ा स्थित बिजली घर में संविदा कर्मी के पद पर तैनात है। शुक्रवार शाम छह बजे आपूर्ति सुचारू होने के दौरान अचानक लाइन में कोई फाल्ट हो गया।
फाल्ट ठीक करने के लिए जसपाल कुमार मौके पर पहुंच गया। बताया जाता है कि वह बिजली पोल पर चढ़ गया, उसने जैसे ही तार पकड़ा तो उसमें करंट चालू था। करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। काफी देर तक चिपकाए रखा। करंट से वह बुरी तरह झुलस गया और पोल से नीचे आकर गिरा। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
आनन फानन में विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए पहले नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। मगर घायल की स्थिति नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उसे उत्तराखंड बार्डर स्थित एक ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस पर अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह का कहना है कि घायल को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है व इलाज जारी है।
