मुंबई से पेशी पर लखनऊ आए युवक की हत्या, चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार की सुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रायबरेली के साबिर अली के रूप में हुई है। वह एक मुकदमें में पेशी पर मुंबई से लखनऊ आए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई। 

घटनाक्रम मदेयगंज थाना क्षेत्र का है। एक खाली प्लॉट में साबिर अली की लाश पड़ी थी। सुबह को मुहल्ले वालों ने देखा तो सिहर गए। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। मृतक की शिनाख्त रायबरेली के साबिर अली के रूप में हुई।

पुलिस ने साबिर के परिजनों से संपर्क किया तो उनके घरवाले लखनऊ पहुंचे। उन्होंने बताया कि साबिर मुंबई में जॉब करते थे। मुकदमें में पेशी पर लखनऊ आए हुए थे। परिजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। 

पुलिस के मुताबिक साबिर अली पर एक हत्या का मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके। 

इस हत्याकांड ने मदेयगंज इलाके से लेकर रायबरेली तक सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि मृतक साबिर अली मुंबई में नौकरी करते थे। एक खाली प्लॉट में उनका शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही हैं। जल्द ही आरोपी पकड़ी जाएंगे।

यह भी पढ़ेः अतीक अहमद की मौत के बाद फिर सक्रिय हुआ उसका गैंग, साढ़ू समेत 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार