शाहजहांपुर: विवाद के 25 मिनट बाद काल बनकर आया टैंकर, बाइक और कार सवार कर रहे थे बहस
हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़ भागा, नहीं पहुंची डायल 112
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कटरा में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत और चार लोगों घायल करने वाला टैंकर 25 मिनट में काल बनकर आ गया। कार सवार और बाइक सवार आपस में खड़े होकर बहस कर रहे थे। उन लोगों को क्या पता था कि टैंकर काल बनकर आ जाएगा।
बाराबंकी के विवेक मिश्रा, योगेश कुमार, शिव कुमार, महेश व नरेंद्र चौधरी ने प्लान बनाया कि नीम करौली नैनीताल चलकर घूम आए। सभी लोग बाराबंकी से शाम को नैनीताल के लिए चले थे और आपस में वार्ता करते चले आ रहे थे। कटरा में नेशनल हाइवे पर कार ने अज्ञात वाहन को ओवरटेक किया तो कार ने साइड से बाइक को टक्कर मार दी थी। रामपुर के बाइक सवार मुबस्सर अली व जुनैद नीचे गिर गए थे।
कार और बाइक सवार में सड़क के किनारे बहस होने लगी। दोनों पक्ष के लोग हाथापाई करने लगे। करीब 25 मिनट बाद शाहजहांपुर से बरेली जा रहा टैंकर काल बनकर आ गया। सातों लोगों को रौंदता हुआ निकल गया और बाइक फंस जाने पर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया था। इस दौरान ट्रैंकर से दबकर बाराबंकी योगेश, कुमार, विवेक मिश्रा और रामपुर के मुबस्सर अली की मौत हो गयी थी। घटना के बाद बाइक टैंकर में फंसकर रगडृती चली गई थी, जबकि बाइक और कार में हल्की से खरोच लग गई थी।
नहीं पहुंची डायल 112
कार सवार लोगों ने बाइक सवार से हाथापाई की तो एक बाइक सवार ने डायल 112 को फोन किया था। फोन करने पर कार सवार लोगों ने उसे मारा पीटा था। इस दौरान दोनों में बहस होती रही, लेकिन डायल 112 नहीं पहुंची थी। जब हादसा हो गया तो कटरा थाना की पुलिस पहुंची थी। घटना के बाद डायल 112 के सिपाही नहीं पहुंचे थे। घायल जुनैद में सीएचसी पर पर कहा था।
विवेक भाई की दुकान पर बैठता था
मृतक विवेक के भाई धरमानंद ने बताया कि उसकी इलेक्ट्रानिक की दुकान है और उसका भाई विवेक भी उसके साथ दुकान पर बैठता था। उसका दोस्त महेश कार लेकर घर पर आया था। उसने अपनी कार घर पर खड़ी कर दी थी। विवेक ने अपने दोस्त की कार ले ली थी और सभी लोग नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे।
योगेश की पत्नी हो गई बेहोश
मृतक योगेश कुरील बाराबंकी में जीएसटी कार्यालय में र्क्लक है। उसकी पत्नी को सुबह हादसे की जानकारी मिली तो बेहोश हो गई। उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे है। इधर मृतक विवेक मिश्रा की पत्नी का नाम शननू मिश्रा है और बेटा लक्ष्य है। दोनों के परिवार में रोना पीटना मच गया। धरमानंद ने कहा कि दोनों शव लेकर बाराबंकी ले जाएंगे।
मृतकों के मोबाइल मिले गायब
धरमानंद ने बताया कि योगेश कुरील की जेब से सिर्फ 10 रुपये निकले है और विवेक की जेब से रुपये नहीं निकले है। दोनों के मोबाइल गायब है। उनका कहना है कि मोबाइल और रुपये कहां गए है, उनको कुछ जानकारी नहीं है। दोनों के मोबाइल स्वीचआफ है। उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस से रुपये और मोबाइल के बारे में जानकारी की जाएगी।
