इंग्लैंड में ईशान किशन का भोजपुरी गाने पर रिक्शा डांस, वीडियो ने मचाई धूम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इंगलैंडः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से दो मैच खेलने का अनुबंध किया है। इस दौरान उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। मैदान के बाहर भी ईशान ने लंदन की सड़कों पर अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान खींचा।

ईशान ने दिखाया मस्तमौला अंदाज  

मैच के बाद ईशान पूरी तरह मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे रिक्शे में बैठकर भोजपुरी गाने पर झूमते दिखे। वीडियो में वे "गुलाब जइसन खिलल बाडू, तू भंवरा से मिलल बाडू" गाने पर थिरक रहे थे। उनका यह बेफिक्र और मजेदार अंदाज प्रशंसकों को खूब भा रहा है, और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तीनों प्रारूपों में दिखा चुके हैं दम  

ईशान किशन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 796 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा है।

https://www.instagram.com/p/DLZ017NNzhI/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

आईपीएल में 2500 से अधिक रन  

आईपीएल 2025 में ईशान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आए। सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने शतक ठोका और पूरे सीजन में 14 मैचों में 354 रन बनाए। साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे ईशान अब तक 2998 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वे मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेः तजीन फातिमा के बयान से गरमाई सियासत, अखिलेश बोले- आजम परिवार को न्याय के लिए करना होगा सरकार...

संबंधित समाचार