सुलतानपुर: जेठानी ने पेटीकोट से गलाघोट कर की थी देवरानी की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। कुड़वार थाना क्षेत्र के देवलपुर गांव में चार दिन पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो सामने आया कि विवाहिता की हत्या उसकी जेठानी ने की थी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बीते बुधवार शाम की है, जब रीता सिंह पत्नी अर्जुन सिंह ने अपनी देवरानी सविता सिंह (37) पत्नी मुकेश सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हत्या पेटीकोट से गला कसकर की गई, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया है। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि एक दिन पहले घरेलू विवाद के चलते सविता ने जेठानी की पिटाई कर दी थी, जिससे नाराज होकर आरोपी महिला ने सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया। हत्या के समय घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। 

मृतका के पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर थे, जबकि बच्चे कोचिंग गए हुए थे।  मृतका की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे अर्पित उर्फ कल्लू (8) और पलक (11) हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतका के भाई आदित्य सिंह, निवासी चक भतड़ी, थाना रानीपुर, जिला मऊ की तहरीर पर धारा 302 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर रीता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि आरोपी महिला को जिला न्यायालय भेजा गया है।

संबंधित समाचार