गोंडा में सनसनीखेज वारदात: मासूम बच्ची की हत्या कर झाड़ी में फेंका शव, गांव में डर का माहौल
शनिवार की सुबह आम बीनने निकली थी मासूम, परिजन कर रहे थे तलाश
गोंडा, अमृत विचार। कौड़िया थाना क्षेत्र के नेवादा हाशिमपुर गांव में शनिवार को घर से आम बीनने के लिए गयी एक 8 वर्षीया मासूम बच्ची की हत्या कर उसका शव झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया। मासूम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गयी हैं।
कौड़िया बाजार के नेवादा हाशिमपुर गांव की रहने वाली एक 8 वर्षीया बालिका शनिवार की सुबह आम बीनने के लिए घर से बाहर गयी थी लेकिन वह दोपहर तक वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे। दोपहर बाद गांव के कुछ लोगों ने गांव के बाहर झाड़ियों में एक बच्ची का शव देखा, जिसकी पहचान लापता बच्ची के रूप में हुई। बच्ची का शव मिलने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गयी और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल के बाद साक्ष्य संकलन किया। प्रारंभिक जांच में बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। गांव में डर का माहौल है और लोग जल्द से जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत का असली कारण और उसके साथ हुए संभावित अपराध का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगायी गयी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिलाधिकारी को औचक निरीक्षण में मिली गंभीर खामियां, रोके वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
