लखनऊ : गृहकर पर 10 प्रतिशत छूट पाने का दो दिन मौका, रविवार को भी खुलेगा ऑफिस

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर निगम भवन स्वामियों को गृहकर जमा करने पर 30 जून तक 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है। इसमें केवल दो दिन बचे हैं। अधिक से अधिक भवन स्वामी छूट का लाभ ले सकें, इसके लिए जोनल कार्यालय और कैश काउंटर रविवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। 

नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को छूट का व्यापक प्रचार-प्रसर करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने भवन स्वामियों से 30 जून तक गृहकर जमा करके 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने की अपील की है।

ये भी पढ़े : योगी सरकार दे रही सब्सिडी, कृषि ड्रोन-यंत्र खरीदने पर मिलेगी भारी छूट, 12 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

संबंधित समाचार