Monsoon In UP: पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी, कई जिलों में होगी भारी बारिश, जानें क्या है राजधानी का हाल
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हो रही बारिश अब तेजी से उत्तरी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को पूरे राज्य में जोरदार बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में कमी आएगी। शनिवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई, कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं तेज बौछारें देखी गईं।
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र में एक चक्रवाती तंत्र सक्रिय है, जो समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून की गतिविधियां तेज होने से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं। रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, 1 से 4 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
मॉनसून अगले 24 घंटों में होगा सक्रिय
अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सोनभद्र और सहारनपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटों में मॉनसून के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने से हल्की से मध्यम बारिश होगी, और अगले 2-3 दिनों में उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। 30 जून को तराई क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद मॉनसूनी द्रोणिका के दक्षिण की ओर खिसकने से 1 जुलाई से भारी बारिश का क्षेत्र दक्षिणी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ सकता है। अगले 24-48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के शेष हिस्सों को कवर करने की स्थिति अनुकूल है।
शनिवार को मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुरादाबाद में 39.5 डिग्री, जबकि प्रयागराज में 30 डिग्री तापमान रहा, जो सामान्य से 6.3 डिग्री कम था। नसीराबाद में तापमान 30.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7.3 डिग्री कम था।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है।
मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, अंडमान-निकोबार, मध्य महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।
4 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। IMD के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। ओडिशा, कर्नाटक, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
केरल में भारी बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट
केरल में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में भारी बारिश हुई, जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। हाल के दिनों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई और कई लोग विस्थापित हुए हैं।
ओडिशा में रात से लगातार बारिश
ओडिशा में रात से बारिश का दौर जारी है। मयूरभंज में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
