पीलीभीत: जान की नहीं परवाह...हैवी ट्रैफिक के बीच स्केटिंग कर जान जोखिम में डाल रहे रीलबाज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। इन दिनों में सोशल मीडिया पर फालोअर बढ़ाने के चक्कर में युवा जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। माधोटांडा मार्ग पर कुछ युवाओं द्वारा खतरनाक स्केटिंग कर न केवल राहगीरों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया बल्कि खुद की जान की भी फिक्र नहीं की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शरीर पर टेप और पट्टियों की मदद से खुद को सुपरहीरो की तरह दिखाते हुए कुछ युवा तेज रफ्तार वाहनों के बीच सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं।

शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार माधोटांडा रोड इन दिनों युवाओं के जानलेवा स्टंट का गवाह बनती जा रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवक शरीर पर चिपकने वाली टेप और पट्टियों से खुद को लपेटकर तेज रफ्तार वाहनों के बीच स्केटिंग करते नजर आ रहे हैं। यह सब उस वक्त हो रहा है जब माधोटांडा मार्ग पर आमजन, वाहन और दुपहिया सवार बड़ी संख्या में आ-जा रहे होते हैं। वीडियो में देखा गया कि युवाओं ने शरीर को पूरी तरह टेप से ढक रखा है, जिससे उनका चेहरा तक पहचाना नहीं जा रहा। वे पैरों में स्केट पहनकर सड़क पर इस तरह दौड़ लगा रहे हैं जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। 

हैरानी की बात यह है कि यह सब खुलेआम सड़क पर हो रहा है, और आसपास पुलिस या ट्रैफिक कर्मी तक नहीं दिख रहे। यह अकेले माधोटांडा रोड की बात नहीं है, बल्कि बरेली, बीसलपुर हाईवे तक पर युवा यह स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे स्टंट पिछले कुछ दिनों से लगातार देखे जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। युवा वीडियो बनवाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट कर रहे हैं। ताकि वह फेमस हो सके। 

यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि किसी बड़े हादसे को भी दावत देने जैसा है। माधोटांडा रोड पर रहने वाले लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में युवा अपनी और दूसरों की जान से खेल रहे हैं। यह सारा खेल एक दिन का नहीं बल्कि आए दिन हो रहा है, जिन्हें जिम्मेदार अनदेखा कर रहे हैं। परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की कहना है कि इस पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। टीएसआई राघवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह का कोई वीडियो संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा चल रहा है तो वह गलत होने के साथ-साथ हादसे का कारण भी बन सकता है। इस पर एक्शन लिया जाएगा।

संबंधित समाचार