संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू, 151 सहायता केंद्रों पर चल रही counseling

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से संचालित वर्ष 2025 की ऑनलाइन प्रवेश काउंसिलिंग प्रदेश भर में 27 जून से प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य के 151 सहायता केन्द्रों पर काउंसिलिंग प्रक्रिया संचालित की जा रही है। सहायता केन्द्रों पर तैनात तकनीकी स्टाफ छात्रों को विकल्प चयन प्रक्रिया में मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता कर रहा है।

परिषद के अनुसार रविवार रात तक लगभग 1,10,000 अभ्यर्थी प्रवेश काउंसिलिंग के अंतर्गत अपने विकल्पों का चयन पूर्ण कर लेंगे। यह संख्या प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाती है। परिषद ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में अपने नजदीकी सहायता केन्द्र पर जाकर विकल्प चयन की प्रक्रिया पूर्ण करें एवं प्रवेश काउंसिलिंग से जुड़ी अद्यतन जानकारी के लिए परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

यह भी पढ़ेः Lucknow News: कर्ज में डूबे व्यापारी ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी और बेटी संग जहर खा कर दी जान, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार