मुरादाबाद: नशे के लिए रुपये न देने पर उस्तरे से हमला, दो सगे भाई गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। नशे के लिए रुपये न देने पर युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला नदीम कबाड़ का काम करता है। पिता नजीर हुसैन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चौकी क्षेत्र के ही टीचर कॉलोनी गूलड वाली मस्जिद निवासी चांद बाबू नशा करता है। वह आए दिन नदीम से नशे के लिए रुपये मांगता था। शनिवार की शाम 7 बजे आरोपी चांद बाबू ने उनके बेटे नदीम से नशीला पदार्थ खरीदने के लिए दो हजार रुपये मांगे। मना करने पर आरोपी और उसका भाई शरीफ नदीम से मारपीट करने लगा।
उस्तरे से से नदीम की गर्दन और शरीर पर वार किया। जिससे वह लहुलूहान हो गया। घायल नदीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार को पिता की तहरीर पर आरोपी चांदबाबू और उसके भाई शरीफ के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। रविवार को ही जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रबोध कुमार की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
