बदायूं: पाई-पाई जोड़कर बुने बेहतर कल के सपने, पल भर में बर्बाद हुए परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। अपनी मेहनत की पाई पाई जोड़कर लोगों ने अमर ज्योति कंपनी में अपनी पूंजी जमा की। सोचा था कि भविष्य संवर जाएगा। किसी को अपनी बेटी की शादी करनी थी तो किसी को बच्चे की पढ़ाई की चिंता थी। अब परिवार बर्बाद हो गए हैं। निवेशक रोज पुलिस के चक्कर काट रहे हैं कि कंपनी के निवेशक की गिरफ्तारी हो लेकिन पुलिस खाली हाथ है। जिसके चलते सैकड़ों निवेशकों ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर धरना दिया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा और अपने रुपये वापस दिलाने की मांग की।

शहर निवासी संगीता ने बताया कि वह विधवा हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये जोड़ने के लिए अमर ज्योति कंपनी में जमा किए थे। लेकिन कंपनी भाग गई। अब उनके परिवार के आगे संकट आ गया है। वहीं एक अन्य दिव्यांग महिला अपने बारे में बताते हुए रो पड़ी। बताया कि कंपनी के भागने के बाद वह और उनके पति घर पर बैठकर रो लेते हैं। भविष्य को लेकर बहुत रोना आता है। ज्ञापन देने के दौरान जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता अरविंद पाल सिंह परमार ने कहा कि कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य, सूर्यकांत मौर्य के अलावा श्रीकांत, सूरजपाल सिंह, अमित कुमार सिंह व अन्य के खिलाफ विवेचना चल रही है। कई एजेंट गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक सूरपाल सिंह, शशिकांत मौर्य, सूर्यकांत मौर्य, श्रीकांत, अमित कुमार को गिरफ्तार नहीं कर रही है। 

आरोप लगाया कि राजनीति व प्रशासनिक संरक्षण के कारण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जबकि उन्होंने एफडी और आरडी के माध्यम से हजारों लोगों से सात सौ से आठ सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। गिरफ्तारी न होने से सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो और जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो जिससे वह विदेश न भाग पाएं। 

उनकी चल-अचल संपत्ति नीलाम करके निवेशकों के रुपये वापस दिलाएं। ऐसी वित्तीय अपराधों को रोकने के लिए कानून में सख्त प्रावधान हो। आरोपियों और उनके परिवार के सदस्य व सहयोगियों के बैंक खाते सीज हो। अधिवक्ता रोहित सक्सेना, अमित कुमार, विजय साहू, मनोज के अलावा शकील, बनवारी लाल, राजू, संभव पटेल, मोहम्मद आजाद, मुकेश सिंह पटेल, आलोक, नजनी फरीदी, नुसरत बी, सोफिया अंसारी, नसीम बेगम, सावित्री साहू, जूबी, ममता देवी, रहीसा खातून, इरम, रेखा, आसमा बी, यासमीन आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार