Digital India की ओर अग्रसर योगी सरकार, प्रदेश में बनेंगी 11,350 डिजिटल लाइब्रेरी, ग्राम पंचायतों में खरीदें जाएंगे उपकरण और फर्नीचर
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जहां, शहर की तर्ज पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही ऑनलाइन किसी भी तरह की तैयारी कर सकेंगे, जिनका गांवों में अभाव है।
पंचायती राज विभाग पहले चरण में 11,350 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाएगा। इसकी स्थापना पंचायत भवनों में की जाएगी। एक लाइब्रेरी चार लाख रुपये में तैयार होगी। इसमें कैमरे से लैस स्मार्ट एलईडी, कंप्यूटर सिस्टम और स्कैनर आदि उपकरण लगाए जाएंगे। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संबंधित उपकरण यूपी डेस्को के माध्यम से खरीदा जाएगा। फर्नीचर, किताबें व अन्य सामान की खरीद जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से की जाएगी। लाइब्रेरी इस वर्ष तैयार की जाएंगी। इसी तरह दूसरे चरण में अन्य ग्राम पंचायत चयनित की जाएंगी।
22,700 पंचायत भवन चिह्नित
डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना गांवों में बने पंचायत भवनों में की जाएगी। विभाग ने कुल 22,700 पंचायत भवन चयनित किए हैं, जिनमें दो से अधिक कमरे व एक हॉल है। पहले चरण में 11,350 डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। इसी तरह अन्य चरणों में सभी पंचायतों में व्यवस्थाएं करके लाइब्रेरी खोली जाएंगी।
लाइब्रेरी स्थापना के यह उद्देश्य
- बाल एवं युवाओं के पढ़ने की अभिरुचि बढ़ाना
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पाठ्य पुस्तकें व डिजिटल कन्टेंट निशुल्क
ये होंगी गतिविधियां
-राज्य स्तर पर परियोजना प्रबंधन इकाई का गठन
- परियोजना प्रबंधन इकाई के लिए परामर्शी एवं कर्मी
- चयनित ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी फर्नीचर, आईटी उपकरण
- डिजिटल लाइब्रेरी में पुस्तकों व डिजिटल कंटेंट की व्यवस्था
यह भी पढ़ेः अवध शिल्पग्राम में 4 से लगेगा तीन दिवसीय आम महोत्सव, उद्यान राज्यमंत्री ने लिया तैयारी का जायजा, दिए निर्देश