लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी में सांड़ से टकराई बाइक...दरोगा की मौत
लखीमपुर खीरी। अमृत विचार। गश्त के दौरान सोमवार की रात सांड़ से बाइक टकराने से घायल दरोगा की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। वह जिले की मोहम्मदी कोतवाली में तैनात थे। दरोगा की मौत की खबर आते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
एसआई रमेश चंद्र तिवारी कोतवाली मोहम्मदी में तैनात थे। वह सोमवार की रात अपनी पिकेट ड्यूटी से वापसी कर रहे थे। तभी अचानक आवारा सांड उनकी बाइक से टकरा गया। इससे एसआई बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सीएचसी मोहम्मदी लाई, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा है, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ ले जाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी।
