लखनऊ : सवा करोड़ के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एसटीएफ व एफएसडीए ने काकोरी स्थित मकान में छापेमारी कर किया खुलासा, बिहार से हो रही थी तस्करी, नेटवर्क खंगालने में जुटी एसटीएफ

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अवैध निर्माण और उसकी खरीद-बिक्री के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ व एफएसडीए की संयुक्त टीम ने काकोरी स्थित एक मकान में बुधवार को छापा मारकर नकली ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के काले कारोबार का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मकान से 5,87,880 एमएल ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व अन्य सामान बरामद किया है। बरामद माल की कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। एसटीएफ बिहार से सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

एएसपी एसटीएफ अमित नागर ने बताया कि सूचना मिली कि बिहार से अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई की जा रही है। जिसके बाद निरीक्षक दिलीप तिवारी की टीम ने छानबीन की। पता चला कि कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार राज्य से भारी मात्रा में अवैध आक्सीटोसिन इंजेक्शन को तस्करी के माध्यम से मंगाकर उसमें मिलावट करके लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। उक्त इंजेक्शन जानवरों सहित जन मानस के लिए भी बहुत ही घातक है।

पड़ताल के दौरान बुधवार को एसटीएफ व एफएसडीए के डिप्टी कमिश्नर बृजेश सिंह की टीम ने बुद्धेश्वर चौराहे से मोहान जाने वाले रोड पर एक मकान में छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में अनमोल पाल निवासी मायापुरम बुद्धेश्वर पारा, खगेश्वर निवासी ग्राम बसंत सिंह बिसवां सीतापुर व अवधेश पाल निवासी बुद्धेश्वर माॅडल सिटी मोहान रोड पारा बताया। मौके से 5,87,880 एमएल ऑक्सीटोसीन, छोटा हाथी, तीन मोबाइल, 12 रुपये, 800 खाली बोतल, 136 पीस रबर कैप, 40 एल्यूमिनियम कैप, कीप, पाइप और तीन पैकेट नमक बरामद किया है। मामले में काकोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

मिनरल वॉटर बताकर मंगाते थे हाई डेनसिटी के ऑक्सीटोसिन

आरोपियों ने बताया कि वे बिहार से हाई डेनसिटी के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाॅटर बताकर मंगाते हैं। जिसके बाद अलग साइज के एम्पुल में पैक कर उसकी सप्लाई लखनऊ और आस-पास के जिलों में करते हैं। उक्त सैंपल को जांच के लिए प्रयाेगशाला भेज दिया गया है।

जानवरों का दूध निकालने में आता है काम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय से अधिक विकसित होने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : दीवार को तोड़ते हुए घर में घुसी स्कार्पियो, पिता-पुत्र घायल

संबंधित समाचार